ॐ गुं गुरुवे नमः ॐ परमेष्ठी गुरुवे नमः
🙏🏻 सविदा मोद संभारं पूरितं ज्ञानदं शुभम्। जितेन्द्र चन्द्र भारतीयं तं श्री गुरुं प्रणमाम्यहम्👏🏻
गुरुदेव का जन्म देवतपोभूमि उत्तराखण्ड पौड़ी गढ़वाल कण्डवालस्यूं पट्टी के ग्राम सिराला त्रिवेणी संगम देवप्रयाग के पास हुआ। माता पिता कलावती देवी पं० शिवचरण शर्मा दादी दादा गायत्री देवी पीताम्बरदत्त शर्मा। गुरुदेव को शक्तिपात दीक्षा १००८ परमहंस स्वामी ओमकारानन्द जी द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड में ही हुई। यहां एक संयोग ही है कि मेरे ज्येष्ठ पुत्र जो श्रीरामेष्ट मन्दिर की सम्पूर्ण व्यवस्था देखता है, पं० पंकज शर्मा पंकज का भी जन्म दादा जी के साथ अर्थात दादा पोते का जन्म एक साथ ही होता है।
गुरुदेव जी को खिचड़ी (तैहरी) बहुत पसन्द थी।
जय मां, जय भगवती, जय गुरुदेव। सब सपरिवार सदैव स्वस्थ रहकर प्रगतिशील बने रहें ।
पं० कामता प्रसाद शर्मा गुरुजी
अनुकम्पा साधना कुटी
अमर कादम्बरी भारतीय ज्योतिष